Road accident: झारखंड के लोहरदगा में नशे की हालत में कार चला रहे शख्स ने तीन महिलाओं को रौंद डाला. हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों महिलाओं को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, तीसरी महिला को गंभीर हालत के चलते RIMS अस्पताल रेफर किया गया है. वहां उसका इलाज जारी है. घटना कुडू-लोहरदगा सड़क पर मनहों गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, महिलाएं खेत में काम कर देर शाम घर लौट रही थीं. तभी सामने से आर रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार महिलाओं को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना सोमवार देर रात की है.

मृतक महिलाओं की पहचान मनहो गांव की 50 वर्षीय कविता उरांव और 45 वर्षीय सोहरा उरांव के रूप में वहीं, घायल महिला बिरसी उरांव को बेहतर इलाज के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.

जब यह हादसा हुआ तब वहां पुलिस चौकीदार समसुल अंसारी भी मौजूद था. उसने बिना देरी किए तीनों महिलाओं गाड़ी में बैठाया और लोहरदगा के सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन दो महिलाओं की वहां इलाज के दौरान ही मौत हो गई. वहीं, तीसरी महिला का रिम्स में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि अभी भी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

प्रत्यक्षदर्शी पुलिस चौकीदार समसुल अंसारी ने बताया कि ऑल्टो कार चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. कार ने बेकाबू होकर खेत से काम कर लौट रही महिलाओं को टक्कर मार दी. फिर कार आगे जाकर पेड़ से टकरा गई.

गांव वालों ने लोहरदगा कुडू-रांची मार्ग को करीब आधे घंटे तक जाम रखा. गांव वालों ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गांव वालों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर लोगों जाम खोला.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!