उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बदायूं-मैनपुरी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां टेंपो और बोलेरो कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे 2 मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 11 लोग जख्मी हो गए. उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

पटियाली थाना क्षेत्र के हाईवे पर गांव अशोकपुर के निकट यह एक्सीडेंट हुआ है. बताया गया है कि फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव नसरतपुर से बुलेरो में सवार होकर गांव बहादुर नगर भोले बाबा के सत्संग में शिरकत करने के लिए जा रहे थे.

इसी बीच, बहादुर नगर से दर्शन कर लौट रहे टेंपो और बोलेरो की आपस में भिड़ंत हो गई. जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 2 मासूम बच्चों, 5 महिला और एक शख्स की मौत हो गई. 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 लोगों की बेहद गंभीर हालत है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. टेंपो सवार चिलोली और बोलेरो कार सवार नसरतपुर फर्रूखाबाद के बताए जा रहे हैं.

टेंपो-बोलेरो के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर डीएम, एसपी और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे में मृत लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!