दुर्ग: दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दर्दनाक हादसे में 4 की मौत हो गई है। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार सहित चार की मौत हो गई है। ये हादसा धमधा नाका रेलवे ब्रीज पुल की है। इस घटना में बाइक सवार और ट्रक समेत ड्राइवर पुल की गिरने से मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना मोहननगर थाना क्षेत्र की है। गुरुवार की रात साढ़े 12 से 15 बजे के बीच धमधा से दुर्ग की ओर एक ट्रक जा रहा था। इस बीच धमधा नाका ग्रीन चौक रेलवे ब्रीज पुल के उपर दुर्ग से धामधा की ओर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की ट्रक के साथ आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, ट्रक और बाइक सवार पुल की दीवार तोड़ते हुए सीधे नीचे जा गिरे। इस दर्दनाक घटना में ट्रक ड्रायवर सहित बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में ट्रक ड्रायवर महेश बारले सिकोसा बालोद, बाइक सवार तौसीफ खान 26 वर्ष लुचकी पारा दुर्ग, साहिल खान 23 वर्ष तकिया पारा दुर्ग और मो. अमन 26 वर्ष लुचकी पारा दुर्ग शामिल है।फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने शव को मर्चुरी भेज कर मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।