सूरजपुर:  जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आये इसके लिए आज कलेक्टर रोहित व्यास नेशनल हाईवे 43 का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। उन्होंने शहर से ही इसकी शुरुआत की। जिसके अंतर्गत सबसे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट के पास स्थित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय कॉलेज वाली मोड रोड का अवलोकन किया। इसके पश्चात् उनके द्वारा क्रमशः  नयनपुर, आनंद रिहन्दम, छत्तीसगढ़ ढाबा के पास की सड़क का अवलोकन किया गया। सभी स्पॉट का बारिकी से अध्ययन कर उन्होने नेषनल हाईवे, स्टेट हाईवे, यातायात, आर.टी.ओ. व पीडब्ल्यूडी के उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि समय समय पर उनके द्वारा ब्रेथ एनालाइजर चेकिंग की जाए ताकि ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में कमी लाई जा सकें। उन्होनेनेशनल  हाईवे  इंजीनियर को मोड से पहले रंबलर स्ट्रीप लगाने के लिये निर्देशित किया। उन्होने यातायात के संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक चिन्हित स्पॉट पर यातायात से संबंधित संकेत चिन्ह दृष्य स्थल पर लगाने के लिये कहा ताकि चालक संकेत देखकर सर्तकता बरतें। इसके साथ ही उन्होने सड़को मे एलईडी कैट आई ब्लिंकर लगाने के लिये भी निर्देशित किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!