आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा के बतौली विकासखंड में हो रहे नल जल विभाग की बड़ा कारनामा देखने को मिल रहा है एक अधिकारी के भरोसे पूरे विकासखंड में बिना निगरानी के करोड़ों रुपए के घटिया कार्य धड़ल्ले से हो रहा है घटिया निर्माण के साथ ही नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा विकासखंड बतौली में बने प्रधानमंत्री के सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत बने सड़क को खोद कर विभाग को नुकसान पहुंचा रहे है।जिससेे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग के लिए मुसीबत का जड़ बना हुआ है।



गौरतलब है कि विकासखंड बतौली में नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना अंतर्गत बने सड़क के साइड शोल्डर को खोदने के साथ ही सड़क में मिट्टी डालने से सड़क के डामर खराब हो रहे हैं साथ ही जगह-जगह सड़क भी टूट रहे हैं जिससे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए सड़क खराब होने से विभाग के लिए मुसीबत बना हुआ है साथ ही डामर सड़क में मिट्टी डालने से उड़ रहे धूल ग्रामीण जनों के लिए मुसीबत बना हुआ है इस ओर पी एच ई विभाग के अधिकारियों द्वारा निगरानी के अभाव में ठेकेदार के हौसले बुलंद है जो घटिया निर्माण के साथ ही पाइप बिछाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क को धड़ल्ले से खुदाई कर रहा है।


विकास खंड बतौली के मंगारी, मानपुर, चिरगा, वेलकोटा, कपाटबहरी, गोविंदपुर, मे प्रधानमंत्री सड़क के साइड शोल्डर को खुदाई कर पाइप डाल गया है और मिट्टी को सड़क मे लापरवाही पूर्वक डाल दिया गया है जिससे धूल उड़ रहे हैंजबकि प्रधानमंत्री सड़क में उड़ रहे धूल को कम करने ग्रामीण जनों द्वारा खुद से सड़क की मिट्टी हटाई जा रही है जो ग्रामीण जनों के लिए समस्या बनी हुई है।पी एच ई विभाग बतौली मे 42 ग्राम पंचायत में चल रहे नल जल योजना के कार्य हेतु एक अधिकारी के भरोसे विभाग चैन की नींद सो रहा है जिससे नल जल योजना के कार्य ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कर आम लोगों सहित शासन को चूना लगाया जा रहा है। सरगुजा जिले में चल रहे हैं नल जल योजना कार्य सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार की निगरानी में किया जा रहा है फिर भी ठेकेदार द्वारा करोड़ों के कार्य का घटिया निर्माण कर नल जल योजना का बंटाधार करने में लगे हुए हैं।

इस संबंध में सब इंजीनियर प्रखर बेले द्वारा बताया गया कि जहां-जहां खुदाई के दौरान प्रधानमंत्री सड़क में मिट्टी पड़ा हुआ है उसे हटा दिया जाएगा और टूटे हुए सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!