बलरामपुर: बलरामपुर जिले में सड़कों का खस्ता हाल है सड़क गारंटी अवधि में ही जर्जर हो जा रहा है। अधिक बिलों में काम लेकर ठेकेदार के द्वारा निम्नस्तर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क एक वर्ष भी नही चल पा रहा है। राजपुर कर्रा मोड़ से कोटागहना पहुच मार्ग कुछ ही वर्षो में जर्जर हो गया। विभाग व ठेकेदार के द्वारा प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाकर रखा गया था कि इस मार्ग में भारी वाहन प्रवेश निषेध है इसके बाद भी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है। आज सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुका है सड़क पे चलना मुश्किल हो गया हैं।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत राजपुर -कुसमी मार्ग से बलरामपुर पहुच मार्ग 1.70 किलोमीटर सड़क निर्माण 44.89 लाख की लागत से कराया गया था। राजपुर से 3 किलोमीटर दूर उक्त सड़क कर्रा मोड़ से कोटागहना तक बनाया गया था। विभाग एवं ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सड़क निर्माण कराया गया था। सड़क के ऊपर अब गिट्टी व बड़े- बड़े गड्ढे दिखाई पड़ रहें है। सड़क की गुडवत्ता ठीक होने के कारण सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसका खामियाजा ग्रामीणों, वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य में विभाग व ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ या कार्य पूर्ण होने की बोर्ड नही लगाया जा रहा है। इस से यह प्रतीत होता है की विभाग के द्वारा ठेकेदार को लाभ पहुचाने का पूरा प्रयास किया गया है। जिसका खामियाजा आज ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क अब बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है आय दिन सड़क दुर्घटना हो रहा है इसके जिम्मेदार कौन है ठेकेदार या विभाग जिम्मेदार विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!