बलरामपुर।बलरामपुर जिले में लोक निर्माण विभाग की बनाई सड़क दो माह बाद ही टूटने लगी है। सड़क में अनेक जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया हैं।
लोक निर्माण विभाग ने बलरामपुर जिले सहित राजपुर कोसाबाड़ी मोड़ से ओकरा पहुंच मार्ग तक 5 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया था। बता दें कि दो माह बीत जाने के बाद ही सड़क में अनेक जगह बड़े व गहरे गड्ढे बनने शुरू हो गए हैं। मार्ग से गुजरने वाले लोग लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनने के दो महीने बाद ही सड़क फिर से टूटने लगी। बलरामपुर जिले में बलरामपुर, रामानुजंगज, वाड्रफनगर, शंकरगढ़, कुसमी व राजपुर ब्लॉक में गांव की सड़क बनते ही टूटने लगी है। इसके अलावा परसागुड़ी से करजी पहुंच मार्ग सड़क करीब दो माह पहले बनी सड़क टूटने लगी है। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी घटिया सामग्री से बनी सड़क मिलने से ग्रामीण नाराज़ है। साथ ही निर्माण सामग्री की जांच कराने की मांग की है।
ठेकेदार को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है
बलरामपुर जिले में लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। ठेकेदार को फायदा पहुचाने के लिए अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने नही पहुंचते ऑफिस और घर में बैठ कर मेजरमेंट कर रहे है। अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जा रहा है। सड़क गारंटी अवधि में ही टूटने लगी हैं। सरकार के पैसों का ठेकेदार, अधिकारी-कर्मचारी बंदरबांट करने में लगे हुए है।
निर्माण स्थल पर बोर्ड तक नहीं लगाया जा रहा
बलरामपुर जिले के गांव-गांव में सड़क निर्माण व पेंच रिपेयरिंग कार्य चल रहा है। लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई ने मौके पर कही भी निर्माण बोर्ड नहीं लगाया गया है। अधिकारी–कर्मचारियों के द्वारा ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जेके तिग्गा ने कहा कि अगर सड़क टूटने लगी है तो जांच करूंगा, सड़क टूटे हुए पाये जाने पर ठेकेदार के विरुद कार्रवाई की जायेगी।
एसडीएम चेतन साहू ने कहा कि अगर सड़क टूटने लगी है तो संबंधित विभाग को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जायेगी।