अंबिकापुर:  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज सुबह अंबिकापुर पहुंच गए। वे फिलहाल शहर के सुभाषनगर स्थित सरस्वती महाविद्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हो रहे हैं। भागवत के अंबिकापुर आगमन पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3.30 बजे पीजी कॉलेज मैदान में किया गया है। यहां वे अपना उद्बोधन देंगे। वहीं कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के दिग्गज नेता भी अंबिकापुर पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि मोहन भागवत के पीजी कॉलेज मैदान में सभा से पूर्व शहर में पथ संचलन हेतु आरएसएस कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण दोपहर 12.30 बजे से शुरु हो गया है। इसमें संभाग भर के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। इसके लिए जिला वार स्थान व मार्ग भी तय किए गए हैं।जिला सरगुजा अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं का पथ संचलन कलाकेन्द्र मैदान से सत्तीपारा, ब्रह्म रोड, संगम चौक, घड़ी चौक, गांधी चौक से होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगा।जिला कोरिया व सूरजपुर का पथ संचलन पॉलीटेक्निक मैदान से गांधी चौक, आकाशवाणी चौक जोड़ा पीपल, महाराजा गली से होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड, जिला बलरामपुर का पथ संचलन मल्टीपरपज स्कूल मैदान से महामाया चौक, संगम चौक से पीजी कॉलेज ग्राउंड तक पहुंचेगा।

इसके अलावा जिला जशपुर जिले के आरएसएस कार्यकर्ताओं का पथ संचलन नारायणी परिसर, रिलायन्स पेट्रोल पम्प, अग्रसेन चौक, महामाया चौक, संगम चौक से होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर पहुंचेगा। यहां सभी मोहन भागवत के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

संघ के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम सहित अन्य बीजेपी नेता शामिल होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!