सूरजपुर – सूरजपुर जिले के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अलख सामाजिक संस्था विश्रामपुर द्वारा विद्यालय से पढ़कर निकली ग्राम रुनियाडीह की महिला कबड्डी टीम के सदस्यों एवं उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अलख सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, सचिव हेमराज सिंह सोनी, ग्राम सरपंच श्रवण सिंह, कुलवंत सिंह, गोविंद सिंह, संस्था की प्रधानमंत्री आरती राजवाड़े व राहुल कुमार द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत उद्बोधन मे संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि गांव की इस बालिका टीम ने विभिन्न अवसरों पर अच्छे खेल का प्रदर्शन कर विजेता- उपविजेता बनने का गौरव हासिल कर अपने प्रदर्शन से गांव-समाज का नाम जिले एवं प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा कहा गया कि समाज में बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सहयोग देने के लिए तत्पर होना पड़ेगा क्योंकि वर्तमान समय में बच्चियां सभी क्षेत्रों में अपने घर, परिवार और समाज का नाम रोशन कर रही हैं। हमें अपने क्षेत्र की बच्चियों को भी ऐसे ही अवसर उपलब्ध कराने होंगे तभी उनका सर्वांगीण विकास संभव होगा । वरिष्ठ समाजसेवी कुलवंत सिंह द्वारा भी सम्बोधित किया गया। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर बच्चियों को उनकी माताओं के साथ सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कबड्डी टीम के कप्तान पिंकी राजवाड़े, नंद कुमारी, लालमनी देवांगन, धनेश्वरी, सरिता राजवाडे, सुनीता यादव, भूमिका, संगीता देवांगन, संगीता राजवाड़े, ललिता कुमारी, कलेश्वरी, संजू इत्यादि को किट बैग, माताओं को पुष्पगुच्छ, गमछा-श्रीफल तथा शिक्षिकाओं को डायरी-पेन भेंट देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्था की शिक्षिकाएं एम टोप्पो, तिलेश्वरी राजवाड़े व विद्यावती सिंह सक्रिय सहयोग कीं। उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!