सीतापुर/रूपेश गुप्ता: क्षेत्र में बिजली की लोवोल्टेज की समस्या और अघोषित बिजली कटौती के कारण ग्रामीण छेत्र के किशान हो रहे परेशान तत्काल निराकरण की मांग को लेकर भाजपा किशान मोर्चा ने बिजली विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि छतीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन वाला राज्य है फिर भी यहाँ की जनता को लोवोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

इस सरकार में 70 हजार पम्प कनेक्शन स्थायी हेतु आज भी लंबित है जिनका डिमांड भुगतान भी किया जा चुका है छेत्र में कम बारिश होने के कारण खेती पिछड रही है लोग बिजली कटौती के कारण अपने खेतों में पानी पटाने का कार्य नही कर पा रहे समस्या के जल्द निराकरण की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन विभाग को सौपा गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सरवन दास, प्रभात खलखो, राजकुमार गुप्ता विनोद अग्रवाल प्रदुम्न पैंकरा विक्की नामदेव, मोहन नागवंशी, गणेश कोरवा,दिलीप गुप्ता,अजय कोरवा,रामु नागवंशी, इलू गुप्ता,आदित्य अग्रवाल, दिब्य मिस्त्री, सहित किशान मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!