अम्बिकापुर: हर नागरिक के लिए रोटी, कपड़ा और मकान अनिवार्य आवश्यकताओं में है यदि ये तीनों चीजें लोगों के पास रहेगी तो निश्चित ही उनका गुजर-बसर आसानी से हो सकेगा। ऐसे गरीब असहाय परिवार, जिनके पास अपने लिए कच्चा घर का ही सहारा था और अपने रहने के लिए पक्का आशियाना बनाने में असमर्थ थे, उनके प्रति संवेदनशीलता रखते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के आपसी सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना चलाकर लोगों को आशियाना उपलब्ध करा रही है, जो गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। इसी क्रम में जिले के जनपद पंचायत सीतापुर के तहत ग्राम पंचायत आमाटोली हैं जहां श्री सागर साय नाम पिछले कई पीढ़ियों से निवासरत है। स्वयं तथा अपने बच्चों के साथ छोटी सी कच्चे छत के घर में जीवन यापन कर रहे थे।
कच्चे मकान में रहने के कारण उन्हे जहरीले कीड़े मकोड़े का खतरा, तेज बारिश, आंधी तूफान जैसे परेशानियां का सामना करना पड़ता था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे पक्का मकान बनाने का सपना भी नहीं देख पा रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उनका पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें। स्वीकृति मिली थी। पूर्व में इनका कच्चा आवास था जहां उसी कमरा में रहना, खाना बनाना, सोना इत्यादि होता था, पर अब प्रधानमंत्री आवास मिल जाने से हितग्राही को पक्का आवास में रहने का मौका मिला। पक्का आवास पाकर हितग्राही बहुत खुश है, मानो उनके सपनों का घर आज साकार हुआ है और पीएम आवास के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया है।