बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कुसमी मे आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ एवं गद्दावर नेता सकील अंसारी जिला कार्यक्रम प्रभारी द्वारा आम आदमी पार्टी में पिछले 9 वर्षों से
पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया गया जिसमें उनके द्वारा सैकड़ो की तादाद में आम आदर्मी पार्टी के सदस्यता ग्रहण कराई गई एवं सभी को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं कार्यकर्ताओं का कार्य देखते हुए पद प्रभार दिया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बेहतर कार्य किया गया।

कार्यकर्ताओं के द्वारा छत्तीसगढ़ में सामरी 08 विधानसभा को नंबर 01 में पहुंचाया गया, परंतु आम आदमी पाटी लोकप्रिय कार्यक्ताओं एवं पदाधिकारीयों को ना देखते हुए जो जनता के बीच लोकप्रिय ना हो उनको प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है जिससे समस्त जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी जो कि वर्षों से आम आदमी पार्टी छतीसगढ़ की एवं बलरामपुर जिला में नीव रखने से लेकर विधायक प्रत्याशी उतारने तक संपूर्ण तन मन धन से पार्टी के लिए कार्य किए पर पार्टी ने महत्वपूर्ण निर्णय लेने में हमे औरहमारे कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए सबसे विना निर्णय लिए विधायक प्रत्याशी पार्टी के द्वारा घोषित किया गया। जिसमें आहत होकर हम जिले एवं ब्लाक पदाधिकारी ST विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष राम तिग्गा, ST विंग के जिला अध्यक्ष शंकर राम भगत, ST विंग के जिला सचिव मनीष एक्का, जिला मीडिया प्रभारी अनिल खलखो, किसान विंग के जिलाध्यक्ष मोनिटर खलखो, किसान विंग के जिला सचिव मंजुल हक़, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद खालिद, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह, यूथ विंग के जिला संयुक्त सचिव अटल बिहारी यादव, कुसमी नगर अध्यक्ष अरमान अंसारी व अन्य कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पाटी की उदासीनता के कारण आज आम आदमी पाटी से सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!