बलरामपुर: सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा की उपस्थिति में विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम चांगरो में प्रधानमंत्री आवास के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक श्रीमती पैकरा एवं जनपद अध्यक्ष शिवशंकर मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत चांगरो के आवास हितग्राही सुखदेव, भाटाराम, वीरसाय, महेश एवं सुनिल के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का भूमि पूजन किया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, जनपद सीईओ संजय कुमार दुबे, वरिष्ठ नागरिक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आवास हितग्राही मौजूद रहे।
भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात् ‘‘एक गांव की चौपाल’’ कार्यक्रम में हितग्राहियों को अप्रारंभ आवासों को जल्द से जल्द प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालयों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत चांगरो में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक श्रीमती पैकरा एवं जिला पंचायत सीईओ एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। श्रमदान न केवल पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाता है, बल्कि लोगों में सामाजिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है साथ ही प्रेरणा देता है की हर व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाए और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवासों को प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद स्तर पर महाभियान कार्यक्रम का आयोजन कर कुल 1866 आवास का नींव खुदाई कर आवास कार्य प्रारंभ कराया गया।