आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा के बतौली स्वास्थ्य केंद्र में संजीवनी वाहन के खराब होने से मरीजों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है दुर्घटना होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने दिक्कत झेलनी पड़ रही है और गंभीर हालात में जिला अस्पताल रिफर होने पर दो से तीन घंटा संजीवनी वाहन के इंतजार में मौत और जिंदगी के बीच इंतजार करना पड़ रहा है पैसे से सक्षम किराए के वाहन में मरीज को अंबिकापुर ले जा रहे हैं लेकिन गरीब तबके के लोग 108 एंबुलेंस की घंटो इंतजार करने को मजबूर हैं।

गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में पिछले 15 दिनों से 108 एम्बुलेंस के गियर बॉक्स में खराबी होने से अंबिकापुर के 108 एंबुलेंस के डिपार्मेंट साइ गेराज में संजीवनी वाहन पड़ी हुई है जिससे बतौली क्षेत्र में संजीवनी वाहन की सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है जिसे पूरी व्यवस्था बिगड़ गई है और आए दिन मरीज को तत्काल एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने से अपनी जान तक जवानी पड़ रही है या फिर 108 एंबुलेंस के इंतजार में गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही घंटो इंतजार में बैठना पड़ रहा हैं। आलम यह है कि मरीजो को ले जाने अंबिकापुर या सीतापुर से संजीवनी 108 का सहारा लिया जा रहा है

आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं


बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग में हर रोज बाईक दुर्घटनाएं हो रही है जिससे घायलों को अस्पताल ले जाने मशक्कत करना पड़ रहे हैं जबकि गंभीर अवस्था होने पर जिला अस्पताल रेफर होने पर सीतापुर अंबिकापुर 108 संजीवनी का घंटे इंतजार करने के बाद बतौली स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं जिससे गंभीर अवस्था के मरीजों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है।

डायल 112 वाहन बनी सहारा


बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे कई गाँव है ऐसे में किसी गांव में किसी की तबीयत अत्यधिक खराब हो गई और वहां की व्यवस्था नहीं होने से संजीवनी 108 को फोन कर वाहन से मरीज को समय रहते अस्पताल में दाखिल कराया जाता है परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एकमात्र वहां के खराब होने से वह सुविधा भी समाप्त हो गई ऐसे में अब क्षेत्र के लोगों के लिए डायल 112 वाहन एक मात्र सहारा बनी हुई है।

नहीं है एंबुलेंस


डॉक्टर संतोष सिंह बीएमओ ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संजीवनी 108 वाहन की कमी है अस्पताल में जो एक एंबुलेंस है वह भी 15 दिन पूर्व ही खराब हो चुकी है और मरम्मत के लिए गेराज गया हैं एंबुलेंस नहीं होने से रेफर मरीजों को भेजने में मशक्कत करना पड़ रहा है डायरेक्टर को वाहन भेजने कहा गया था लेकिन आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस 108 उपलब्ध नहीं कराई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!