सूरजपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम दौरान विकासखंड सूरजपुर के 9 शिविरों में 16 दिसंबर से अब तक उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न ग्रामों के हितग्राहियों, स्कूलों व ग्राम पंचायतों को 150-150 नग अमरुद, जामुन तथा 300 नग पपीता के पौधों का वितरण किया गया है। साथ ही विभिन्न शिविरों के अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा 18 नग अमरुद, जामुन व पपीता के पौधों का रोपण कराया गया है। विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम दौरान शिविर स्थल बसदेई में उद्यान विभाग, विकासखंड सूरजपुर के हितग्राहियों को अमरुद, जामुन व पपीता पौधों का वितरण किया गया।
इसी क्रम में शिविर स्थल ग्राम करंजी के हाई स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर दौरान जिला पंचायत सदस्य गीता जायसवाल द्वारा अमरूद, पपीता एवं जामुन पौधों का रोपण किया गया।
रामनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम दौरान हाई स्कूल रामनगर परिसर में जनपद पंचायत सदस्य बाबूलाल राजवाड़े, ग्राम पंचायत सरपंच संतोष सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रवि सिंह, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार सिंह, राजेश प्रजापति द्वारा वृक्षारोपण किया गया।