अम्बिकापुर: जिला स्तरीय युवा महोत्सव के उपरांत इस बार तीन दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 16 से 25 दिसम्बर के मध्य किया जाएगा। संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। संभाग स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव द्वारा संभागायुक्त एवं कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन प्रत्येक संभाग मुख्यालय में किया जाएगा जिसके आयोजन प्रभारी संभागायुक्त होंगे। विकासखंड एवं जिला स्तरीय आयोजन हेतु जारी दिशा-निर्देश अनुसार समस्त विधाएं संभाग स्तरीय युवा उत्सव में भी आयोजित होंगे। जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन के उपरांत संभाग के अंतर्गत निहित जिलों के विजेता प्रतिभागी या दल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संभाग स्तरीय युवा उत्सव में जिले के प्रतिभागी या दल को उपस्थित कराने हेतु जिला खेल अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे जो अपने जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार आवश्यक समन्वय कर कार्रवाई संपादित करेंगे। संभाग स्तरीय युवा उत्सव में भागीदारी करने वाले समस्त प्रतिभागियों, निर्णायकों, ऑफिशियल्स, इत्यादि के आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, उद्घाटन समापन मंच, यातायात सुविधाएं, निर्णायकों का मानदेय, पुरस्कार, इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दायित्व संभाग मुख्यालय के जिला कलेक्टर का होगा। संभाग स्तरीय युवा उत्सव में भागीदारी करने वाले अपने जिले के प्रतिभागियों या दलों के आवास, भोजन एवं परिवहन संबंधी व्यय का वहन संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा तथा शेष अन्य व्यय संभाग मुख्यालय जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। संभाग स्तरीय युवा उत्सव के उपरांत, विजेता प्रतिभागी या दल रायपुर में 12 से 14 जनवरी 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भागीदारी करेंगे। भागीदारी करने वाले प्रतिभागी या दल को भेजने का दायित्व संबंधित जिला कलेक्टर का होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!