अंबिकापुर: स्वर्णकार समाज सरगुजा द्वारा हेतु नपानि अंबिकापुर के पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने अपने पार्षद निधि से प्रदत्त “वाटर कूलर” का विधिवत उद्घाटन पार्षद मधुसूदन शुक्ला व सरगुजा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी द्वारा फीता काटकर, लोगों को मिष्ठान वितरण कर पानी पिलाकर किया।

इस अवसर पर पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने समाज के नवनिर्मित भवन हेतु समाज के अध्यक्ष सहित समाज के लोगों को बधाई देते हुए, कहा स्वर्णकार समाज बड़ा, संगठित व आत्मनिर्भर समाज है। समाज द्वारा निर्मित यह भवन जरूरतमंद लोगों को सीमित राशि में उपलब्ध होकर शादी–विवाह व अन्य कार्यक्रम हेतु मददगार साबित होगा। साथ ही पार्षद,स्वर्णकार समाज के भवन हेतु 50 नग कुर्सी, एवं 2 नग पंखा देने की घोषणा की।कंपनी बाजार निवासी मनोज सोनी सीकू द्वारा भवन में वाटर फिल्टर देने का घोषणा किया गया।

सरगुजा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने पार्षद मधुसूदन शुक्ला व मनोज सोनी सीकू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहे, तो स्वर्णकार समाज और भी समाज सेवा का कार्य बढ़-चढ़कर करता रहेगा।

इस अवसर समाज के उपाध्यक्ष गोपेंद्र सोनी, सचिव नीलेश सोनी, डी के सोनी अधिवक्ता, शालिग्राम सोनी मुद्रिका सोनी, रमेश सोनी, विनोद सोनी, रामचंद्र सोनी, अखिलेश सोनी, राजेश सोनी, मनोज सोनी, सरगुजा स्वर्णकार युवा समाज के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, महासचिव अजय सोनी, मनीष सोनी, सुरेंद्र सोनी, सुरेश सोनी, महेश सोनी, रोहित सोनी, मनीष सोनी रानू, रंजीत सोनी, प्रमेश सोनी, रवि सोनी, लड्डू सोनी, सहित समाज के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!