
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत उलिया में सरपंच और 10 पंचों ने शपथ ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण के दौरान सरपंच और पंचों के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने अपने पद की जिम्मेदारी संभालते हुए ग्राम पंचायत के विकास और समृद्धि के लिए काम करने का वादा किया। ग्राम पंचायत उलिया के सचिव शेखर कुजूर ने शपथ ग्रहण करवाया।शपथ ग्रहण करने वालों में नव निर्वाचित सरपंच जुगूल एक्का,और पंच सूनी कोड़ाकू, रामसागर कोड़ाकू, सीमा यादव, फुलमनिया कोड़ाकू, सुमित्रा नागेश, सुरेन्द्र कुमार, लक्ष्मी नगेशिया, प्रमिला नगेशिया, मनोज राम नगेशिया, रामनरेश यादव व ग्रामवासी उपस्थित थे।