सूरजपुर: सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत दवना की सरपंच मनबसीया सिंह एवं उनके प्रतिनिधि अमर सिंह ने हर वर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी 125 ग्रामीणों को धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया। इस विशेष कार्यक्रम में नर्मदा स्नान, अयोध्या में रामलला दर्शन और बनारस के धार्मिक स्थलों की यात्रा शामिल थी।
भ्रमण के दौरान सरपंच ने सभी पंचों और ग्रामीणों को मंदिरों में पूजा-अर्चना करवाई। कार्यक्रम में बस, बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसी सुविधाजनक वाहनों का इंतजाम किया गया था। सरपंच ने सभी के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की और ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया।
इस यात्रा ने सभी प्रतिभागियों के चेहरों पर खुशी और संतोष की मुस्कान बिखेर दी। सरपंच ने सभी पंचों और ग्रामीणों को आपसी भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए कहा, “हमें एक सूत्र में बंधकर रहना है। आने वाला समय हमारे लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा।”
इस कार्यक्रम में सरपंच मनबसीया सिंह, अमर सिंह (सरपंच प्रतिनिधि), कपिल देव पांडे, रामनंदे पटेल, बनारसी साहू, दीपक गुप्ता, अंगिरा देव, नंदनी सिंह, सोनकुंवर यादव, प्रेमकली, राजकुमारी यादव, और अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। शैक्षणिक और धार्मिक भ्रमण ने दवना पंचायत के सभी निवासियों को एकजुटता और सकारात्मकता का अनुभव कराया, जिसे सभी ने सराहा।