बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच का भतीजा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ खाते से 70 हजार रुपए गायब हो गया। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच पति सादम राम आयाम के पास एक मोबाइल से फोन आया बोला बलरामपुर जिले से नलजल योजना का अधिकारी बोल रहा हूँ तुम्हारे ग्राम पंचायत में नलजल योजना में काम करने के लिए मज़दूर जाएंगे मज़दूरों को खाना खाने के लिए तुम्हारे खाते में पैसा भेज रहा है और मज़दूरों को रूकने के लिए महिला बाल विकास का आंगनबाड़ी भवन और खुलवा देना। अपना खाता नंबर भेजो सरपंच पति के पास मोबाइल बटन वाला था अपने भतीजा युधिष्ठिर टेकाम पिता आदम टेकाम से बात कराकर भतीजा का खाता नम्बर दे दिया और सामने वाला ठगी अपना लिंक भेजा इसके बाद खाते से 70 हजार रुपए गायब हो गया। इसके बाद सरपंच पति व भतीजा का होश उड़ गया। थाना पहुंच ऑनलाइन ठगी करने वाले के विरुद्ध केस दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात ऑनलाइन ठगी करने वाले के विरुद्ध धारा 420 के तहत केस दर्ज कर गिरोह की तलाश में जुटी।