सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व जिला सीईओ राहुल देव के निर्देशन में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन आपातकालीन सेवा के अधिकारी संजय गुप्ता ने अपने दल बल कर्मचारियों के साथ नगर सूरजपुर के नए हाईटेक बस स्टैंड परिसर में अग्नि सुरक्षा बचाव कार्य के प्रति जागरूक अभियान किया गया।

जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि हमें दैनिक जीवन में कई सावधानियां बरतनी चाहिए जिसमे रसोई घर एवं खाना पकाने का स्थान चूल्हे की आग को पूर्ण रूप से बुझा देना चाहिए ताकि जरा से भी हवा से चिंगारी उठकर आग न लग जाए, चूल्हे से निकली गर्म राख को पूरे करकट के ढेर में ना डालकर उसे पानी से बुझा देना चाहिए, जलती बीड़ी या माचिस की तीली को लापरवाही से नहीं फेंकना चाहिए। इसके अलावा खलिहान को बिजली तार के नीचे नहीं रखना चाहिए जिससे पैरावट में आगजनी की संभावनाएं बनी रहती है। जिला अग्निशमन अधिकारी एवं टीम के द्वारा अग्नि सुरक्षा बचाओ उपायों को न्यू हाईटेक बस स्टैंड परिसर में विधिवत बताया गया एवं डेमो दिखा कर समझाया गया। डेमो कार्य मे बीरबल गुप्ता देव कुमार रजवाड़े संतोष शर्मा उमेश कुमार जायसवाल सुखल सिंह राहुल साहू विजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!