जशपुर: जशपुर जिले के पमशाला में रविवार को एकदिवसीय आरक्षण बचाओ जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वर्तमान में आरक्षण 32 प्रतिशत से कम कर 20 प्रतिशत करने तथा स्थानीय भर्तियों सरगुजा संभाग, बस्तर संभाग के आरक्षण खत्म करने से संबंधित विस्तृत चर्चा किया गया। सर्व आदिवासी समाज के उपस्थित लोगों को आरक्षण कटौती से होने वाले नुक़सान को बताया गया और समय रहते आरक्षण 32 प्रतिशत यथावत रखने के लिए 15 नवंबर 2022 को आर्थिक नाकेबंदी, चक्का जाम,धरना-प्रदर्शन करने संबंधित रूप रेखा तैयार करवाया गया। 15 नवंबर के दिन पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में आरक्षण कटौती के विरोध में और 32 प्रतिशत आरक्षण यथावत करने सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष महोदय जी के निर्णयानुसार आर्थिक नाकेबंदी, चक्का, धरना -प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है। जिसका तैयार जोर-शोर से चल रहा है।

एकदिवसीय आरक्षण बचाओ जन-जागरूकता एवं आरक्षण बचाओ यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय अरविंद नेताम जी संरक्षक, माननीय रावटे जी प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ , उदय कुमार पण्डो प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़, अमित सिंह जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बलरामपुर एवं काफी संख्या में सर्व आदिवासी समाज जिला जशपुर के पदाधिकारी गण, आदिवासी समाज के भाई-बहन लोग उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!