बलरामपुर: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज संविदा नियमितीकरण रथ यात्रा बलरामपुर पहुंची। जहां अपनी 1 सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर बलरामपुर एसडीएम को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के सरकार ने अपने जन घोषणापत्र में सरकार बनने के 10 दिवस के भीतर नियमितीकरण करने का वादा किया था। लेकिन आज साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी नियमितीकरण नहीं हुई है। जिसको लेकर 45 हजार कर्मचारी सड़को पर उतरने के लिए मजबूर है। वही सरकार को उनके वादों को याद दिलाने के लिए संविदा कर्मचारी के द्वारा 33 जिले में नियमितीकरण रथ यात्रा निकाली गई है। इतना ही नहीं इस दौरान अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है 21 जून को रायपुर में अंतिम विराट प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद प्रदेश के 45 हजार संविदा कर्मचारी कलम बंद काम बंद कर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे।