अम्बिकापुर: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा पं0 जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत शिक्षण सत्र 2022-23 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों हेतु चयन परीक्षा 27 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्हता की जानकारी देते हुए बताया है कि योजना का लाभ केवल प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों मिलेगा। विद्यार्थियों को कक्षा 5वीं में नियमित रुप से अध्ययनरत होना चाहिए। उन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम कक्षा 4थीं में 80 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। विद्यार्थी के पालक की आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। उनके पालकों को आयकरदाता नहीं होने का प्रमाण-पत्र देना होगा।

सहायक आयुक्त ने यह भी बताया है कि संबंधित जाति वर्ग के विद्यार्थी को विद्यालय के प्रधान पाठक से अग्रेषण कराते हुए संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या मंडल संयोजक के पास आवेदन करना होगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!