अंबिकापुर: सरकार केकार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित विकास कार्यों का छायाचित्र प्रदर्शनी गुरुवार को विकासखंड बतौली के साप्ताहिक बाजार में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लगायी गयी। छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने महिलाओं और स्कूली बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ मॉडल तथा गोधन न्याय योजना को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्सुकता थी।शिविर के माध्यम से जनसंपर्क विभाग के द्वारा सरकार के विकास कार्यों का छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिसमें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को सनबोर्ड के माध्यम से सजाकर दिखाया जा रहा है। आस-पास के सभी आम जनों को सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के विकास पुस्तकों को निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। सरकार की विभिन्न विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की बेहतर प्रस्तुति की गई। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए बहुत ही रोचक एवं उपयोगी है। प्रदर्शनी में सरकार बिजली बिल हाफ, गोधन या योजना, आदि अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं सहित छायाचित्र की प्रदर्शनी लगाई गई।प्रदर्शनी के अवलोकन में हियरिया, दयामनी, अमृता एक्का, सुमिला पैकरा, लक्ष्मी मुड़ियार, प्रतिमा खाखा, नीलिशा भगत, मंजू, सरबतिया, पार्वती आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!