किसानों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली

सुरजपुर: स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने टुकूडानड एवं जगन्नाथपुर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान की गुणवत्ता को नमी मापी यंत्र से परीक्षण कर अवलोकन किया उन्होंने किसानों से चर्चा कर सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में पूछा तथा सभी किसानों को अपने अपने टोकन के तिथि में ही धान खरीदी केंद्र आकर विक्रय करने कहा जिसे परेशानी ना हो। उन्होंने धान खरीदी प्रभारियों को किसानों की सुविधा को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने धान खरीदी केंद्र के तौल मापी यंत्र, नमी मापी यंत्र, बरदाना व्यवस्था, टोकन व्यवस्था, डेनेज एवं स्टैकिंग व्यवस्था, तिरपाल, पानी एवं बिजली व्यवस्था, कंप्यूटर, जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं से रूबरू हुए। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहां कि किसानों को अधिक से अधिक है लाभ दिलाने बरदाना 25 रुपए करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने किसानों को बिना संकोच धान विक्रय के लिए प्रोत्साहित किया।इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, एसडीएम दीपिका नेताम जनपद सीईओ मोहम्मद निजाम सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!