सूरजपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इंडोर स्टेडियम स्टेडियम सूरजपुर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के तहत लाभान्वित किसानों एवं हितग्राहियों को चेक का वितरण किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत राम सुंदर राजवाड़े को 32200 रुपये, छत्रधारी को 10360 रुपए, गोपाल को 24080 रुपए, शिव नारायण 30576 रुपए, शिवप्रसाद को 4592 रुपए सहित अन्य को राजीव गांधी किसान योजना के तहत डेमो चेक का वितरण किया।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने श्री सहस राम, दिलबोध राम, सुरेश, बबलू राम, सोमर साय सहित लगभग 22 हितग्राहियों को कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का प्रमाण पत्र वितरण किया।

इसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत लाभान्वित किसानों एवं हितग्राहियों विमला देवी को 2600 रुपए, सरिता राजवाड़े को 2000 रुपए, कचना दास को 1320 रुपए, प्रकाश कुमार कुशवाहा को 3860 रुपए, कयासों बाई को 396 रुपए का चेक का वितरण किया। सभी लाभान्वित हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य शासन भूपेश बघेल के कल्याणकारी योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कार्यक्रम में पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक भटगांव, खेलसाय सिंह अध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण छ.ग. शासन एवं विधायक प्रेमनगर विधानसभा, राजकुमारी मरावी अध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर एवं के.के. अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सूरजपुर , कलेक्टर इफ्फत आरा, एसपी राम कृष्णा साहू, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं किसान उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!