सूरजपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इंडोर स्टेडियम स्टेडियम सूरजपुर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्कूल दिव्यांग छात्रों को व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया। व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र विष्णु राजवाड़े कक्षा छठवीं माध्यमिक शाला पचिरा को व्हीलचेयर, कुमारी देवती कक्षा आठवीं को श्रवण यंत्र, ओम सिंह कक्षा तीसरी प्राथमिक शाला नरेशपुर को श्रवण यंत्र एवं कुमारी आंचल कक्षा चौथी प्राथमिक शाला नमदगिरी को व्हीलचेयर मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिव्यांग छात्रों को व्हीलचेयर एवं श्रावण यंत्र प्रदाय किया। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य शासन एवं जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।