सूरजपुर: स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रतापपुर ब्लॉक के ब्लैक स्पॉट घाट पेंडारी पहुंचकर दुर्घटना जनित स्थल का अवलोकन किया एवं दुर्घटना से बचने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर इफ्फत आरा ने बताया कि वर्तमान में घाट पेंडारी में लोक निर्माण विभाग सूरजपुर द्वारा रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा है। रिटेनिंग वॉल के बन जाने से घाट पेंडारी पर हो रही दुर्घटना में कमी आएगी।

कलेक्टर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग वाड्रफनगर द्वारा इस मार्ग को केंद्रीय सड़क निधि अंतर्गत प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजी गई है जिससे घाट पेंडारी में घाट कटिंग एवं फिलिंग का प्रावधान कर कोड्रियेंट मिलाते हुए रोड कैरिजवे 7 मीटर से 10 मीटर कैरिजवे किया जाएगा। जिससे घाट पर हो रहे दुर्घटना में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग में पडने वाले वन परिक्षेत्र का वन व्यवर्तन कराकर कार्य किया जाएगा। साथ ही अंबिकापुर बनारस मार्ग का सीजी आरआइओसीएल योजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग वाड्रफनगर द्वारा 17.40 किलोमीटर नवीनीकरण कार्य कराया जा रहा है।मंत्री डॉ टेकाम ने दुर्घटना को रोकने किनारे में रेलिंग लगाने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम दीपिका नेताम, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, पीएचई कार्यपालन अभियंता समर सिंह, सीईओ जनपद पंचायत मोहम्मद निजामुद्दीन एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!