जगदलपुर: बस्तर जिले में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।जिले के सभी सरकारी स्कूलों सहित निजी स्कूल भी खुल गए ।स्थानीय पीजी काॅलेज ग्राउण्ड में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र दिया गया। बताते हैं कि जिले में 2341 शासकीय स्कूल संचालित हैं । वर्तमान मे मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के अन्तर्गत 1114 स्कूलों के लिए 70 करोड़ की राशि से जीर्णोद्वार एवं भवन उन्नयन का कार्य जारी है।
शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर जिले भर में 5180 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत् सायकल वितरण किया जाएगा साथ ही 120586 छात्रों को निःशुल्क गणवेश एवं 109594 छात्रों को पाठ्य पुस्तक वितरण भी किया जा रहा है।