सूरजपुर : छत्तीसगढ में 26 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है। स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है, नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया जा रहा है। इसी क्रम में सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत रुनियाडीह में मंगलवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

इस शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा अपर्णा बाई मानव उत्थान सेवा समिति अम्बिकापुर व राजेश्वर सिंह मानव सेवा दल (प्रांत उप प्रमुख), बाबूलाल राजवाड़े जनपद सदस्य के विशिष्ट अतिथि व ग्राम के सरपंच श्रवण सिंह, माध्यमिक शाला रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी, संस्था प्रमुख घरभरन सिंह, शिक्षक अन्नूलाल राजवाड़े, उमाशंकर पटेल, शिक्षिका कुमुदनी एक्का, जनशिक्षक बिजेंद्र जायसवाल व गांव के गणमान्य नागरिक व पालकों की उपस्थिति में बच्चों को चंदन टीका लगाकर व मिष्ठान खिलाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया। इसके साथ ही स्कूल परिसर में मानव सेवा उत्थान समिति अंबिकापुर आश्रम के द्वारा प्राथमिक शाला रुनियाडीह में वृक्षा रोपण किया गया में पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!