
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बघिमा पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा के चार शिकायत आवेदन पत्र आया। ग्राम पंचायत भेस्की वन विभाग के गोठान और आवर्ती चराई की भूमि पर दबंगो ने कब्ज़ा करने के उद्देश्य से भूमि पर जोताई कर रहे थे। ग्रामसभा में एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर और रेंजर महाजन लाल साहू ने ग्रामवासियों के साथ बैठक आयोजित कर भूमि पर कब्जा करने वालो के विरुद कसा शिंकजा।

ग्रामसभा में ग्राम बघिमा, भेस्की के ग्रामीण महिलाएं-पुरूष और भूमि पर कब्जा करने वाले उपस्थित हुए। वन विभाग के द्वारा पंचायत को आबंटित गोठांन और आवर्ती चराई हेतु करीब 10 हेक्टेयत भूमि पर सुखन उरांव, शंकर यादव, धनीराम, गौरी, विरेन्द्र, लक्ष्मीनारायण, नैहर साय, गूटलु, सत्तन, श्रीनाथ, पोकोलाल, मुन्ना नामक व्यक्ति के द्वारा भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से जुताई कर रहे थे। इससे गांव वालों को मवेशी चराने व मवेशी खड़ा करने में परेशानी हो रही हैं। ग्रामसभा में एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर व रेंजर महाजन लाल साहू वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने वालों को समझाइश दी इसके बाद भूमि पर कब्जा करने वाले बैठक से उठकर चले गए। एसडीएम ने ग्रामवासियों के समक्ष पंचनामा बनवाया दुबारा कोई भूमि पर जोताई करेगा तो कानूनी कार्रवाई करने को कहा वही ग्रामवासियों ने क्रेशर से उड़ने वाले धूल और ब्लास्टिंग से परेशान है आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। एसडीएम ने क्रेशर संचालकों से गांव वालों से समन्वय बनाकर क्रेशर संचालित करने को कहा।
बैठक के दौरान जनपद सदस्य रेखा नारायन्, राम् भजन राम, देवध्रन, अजय एक्का, मालती मांझी, पुनीत सिंह, मेश्राम, प्रदीप यादव, विजय गुप्ता आदि गांव के ग्रामीण महिलाएं-पुरुष उपस्थित थे।



















