सूरजपुर: एसडीएम सागर सिंह राज ने आज दूरस्थ बिहारपुर तहसील के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की तथा छात्रों ने पाठ्यक्रम का अध्यापन कार्य आधा से अधिक अपूर्ण है। बच्चों के बातों को सुनकर वह स्वयं शिक्षक बनकर कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय का अध्यापन भी कराया। उन्होंने उपस्थित बच्चों को निरंतर परिश्रम कर अच्छे अंक लाने के लिए टिप्स भी बताएं। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सिलेबस पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है जिससे बच्चों के अध्यापन कार्य में किसी प्रकार की रुकावट पैदा ना हो। उन्होंने स्कूलों के सेटअप की जानकारी ली। शासकीय उच्चतर विद्यालय बिहारपुर में शिक्षकों की कमी के कारण सिलेबस अपूर्ण होना पाया गया।