बलरामपुर: कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जिले में त्रुटिरहित गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। ज्ञातव्य है कि शासन के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य 30 सितम्बर तक पूरा करना है। कलेक्टर के निर्देश पर वाड्रफनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक निकुंज तहसील वाड्रफनगर के ग्राम लमोरी पहुंचकर गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के लिए गिरदावरी के कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इस कार्य को त्रुटिरहित ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर गिरदावरी की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिरदावरी करने हेतु अनुभाग में अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है तथा ग्रामवार रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के अनुसार ग्रामों में पूर्व मुनादी कोटवारों से कर दी जाती है। जिससे अधिक से अधिक कृषक गिरदावरी में उपस्थित हो सकें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने किसानों के खेतों में पहुॅचकर मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी से गिरदावरी के कार्य के संबंध में जानकारी ली तथा राजस्व अभिलेख का अवलोकन एवं नक्शा और खसरा का मिलान कर किसानों द्वारा बोये गए फसल का जॉच किया। जॉच के दौरान उन्होंने हल्का पटवारी द्वारा की गई खसरा में फसल प्रविष्टी का मिलान किया। संबंधित खसरा में वृक्ष होने पर उनका अनिवार्य रूप से खसरा में प्रविष्टि करने के निर्देश दिए हैं।