
बलरामपुर।अंबिकापुर से रामानुजगंज तक 110 किमी. जर्जर हालत सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है ओवरलोड के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। जिले में अब खनिज और यातायात विभाग का काम एसडीएम कर रहे हैं। बीती रात्रि दो हाइवा गिट्टी और एक ट्रक कोयला ज़ब्त कर कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर खनिज शाखा को प्रस्तुत किया।

एसडीएम आनंद राम नेताम ने बताया कि कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश पर बीती रात्रि करीब 1:30 बजे यातायात विभाग कार्यालय के सामने दो क्रेशर गिट्टी लोड हाइवा वाहन को रुकवाकर चालक से दस्तावेज की मांग की गई हाइवा चालक ने पीटपास न तो किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत किया वही एक ट्रक कोयला लोड जा रहा था उसे रुकवाकर दस्तावेज की मांग की है मगर चालक ने पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। तीनो वाहनों को प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर खनिज शाखा को प्रस्तुत किया। वही शासकीय प्राथमिक शाला के पास प्रांगण में करीब दो टिपर अवैध गिट्टी डंप करना पाया गया जिसे ज़ब्त कर नगर पालिका को सुपुर्द किया गया। जिले में बैठे खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की संलिप्ता से अवैध कारोबार चरम सीमा पर संचालित है जिले में खनिज विभाग कार्रवाई के नाम पर शून्य है। खनिज विभाग के आलाधिकारी जहां बैठते वही से प्रतिदिन करीब दो सौ ओवरलोड ट्रक , बगैर पीटपास, जीएसटी बिल के वाहन धड़ल्ले से निकल रहा है। वही एसडीएम श्री नेताम ने कहा कि बग़ैर पीटपास, जीएसटी बिल, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।