बलरामपुर। आगामी लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया गया था कि आगामी 7 मई को होने वाले मतदान से पूर्व अपने क्षेत्रों तथा मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें।
कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के द्वारा मतदान के तैयारी के संबंध में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में आवश्यक बैठक ली गई। बैठक में शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक व प्रधान पाठक उपस्थित थे।
एसडीएम ने बैठक में उपस्थित संकुल समन्वयक एवं प्रधान पाठकों को कहा कि सभी समन्वय के साथ निर्वाचन के दायित्वों को पूर्ण ईमानदारी से निष्ठापूर्वक करें। इस दौरान उन्होंने डाक मतपत्र, होम वोटिंग इत्यादी कि संबंध में भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की जानकारी लेते हुए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हुई है या नहीं इसकी जानकारी तत्काल देने को कहा। एसडीएम ने सभी मतदान केन्द्रों में ग्राम पंचायत सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई करने के निर्देश भी दिए।