बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज जल संसाधन विभाग में 8 करोड़ 87 लाख 54 हजार 524 रुपए शासकीय राशि गबन करने वाले एसडीओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस ने बताया कि 17 मार्च 2023 को प्रार्थी एनसी. सिंह कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, सभाग क्रमांक 02 ने थाना रामानुजगंज उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर शिकायत दर्ज कराया था कि जल संसाधन विभाग के संजय कुमार ग्रायकर तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी कार्यपालन अभियंता जल संसाधन एवं अन्य के द्वारा भू-अर्जन की राशि को व्यक्तिगत खातों में गैर नियमावली व अनियमित तरीके से राशि का समायोजन किया गया है। शिकायत पत्र में राशि को निजी व्यक्ति के खातों में कुल शासकीय राशि 8,87,54,524 करोड़ रुपए को फर्जी तरीके से अंतरित कर अनियमितता किया गया है। प्रार्थी एनसी. सिंह, कार्यपालन अभियंता द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र की प्राथमिक जांच पश्चात मामले में थाना रामानुजगंज में धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120 (बी) के तहत केस दर्ज कर किया था। घटना के प्रमुख आरोपी संजय कुमार ग्रायकर पिता भरत लाल ग्रायकर उम्र 44 वर्ष, निवासी रेलवे बंगला, जगरनाथ मंदिर के पास रायगढ़, थाना कोतवाली, जिला रायगढ़ तत्कालीन एसडीओ. जल संसाधन विभाग क्रमांक 02 रामानुजगंज के द्वारा एक संगठित ग्रुप बनाकर अपने कार्यालय के अन्य सहकर्मियों के साथ अपने पदीय प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए मार्च 2022 से मई 2022 तक भू-अर्जन की शासकीय राशि को निजी व्यक्तियों के खातों मे गैर वित्तीय तरीके से समायोजन किया गया था जिसकी जांच थाना रामानुजगंज पुलिस के द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त आवश्यक दस्तावेज व विभिन्न फर्मों से प्राप्त जानकारी के आधार पर की जा रही थी। प्रकरण का मुख्य आरोपी संजय ग्रायकर 1 साल से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु उसके छिपने के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी। थाना रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संजय कुमार ग्रायकर रायगढ़ क्षेत्र मे देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर रामानुजगंज पुलिस टीम के द्वारा रायगढ़ से संजय ग्रायकर को हिरासत में लेकर थाना रामानुजगंज लाकर करोड़ो रुपए के गबन के बारे में पूछताछ किया। आरोपी संजय ग्रायकर ने स्वीकार किया मेरे अधोहस्ताक्षरण से शासकीय राशि का आहरण कर अनुमत्य मदों मे अत्यधिक एवं अनियमित व्यय, बगैर कार्य कराए अनुचित भुगतान, एचआर. मद से अत्यधिक राशि का आहरण विभिन्न फर्मों व ठेकेदारो को कूटरचना कर अवैध भुगतान करना स्वीकार करने पर घटना का प्रमुख आरोपी संजय कुमार ग्रायकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा।