बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर  रमनलाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के द्वारा थाना और चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर अनुभाग स्तर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी व एडीपीओ के संयुक्त में विवेचको की मीटिंग लेकर विवेचना में आरोपियों को सजा दिलाने ओर पारदर्शिता लाने व 2023 से लागू हुए 03 नए कानून की जानकारी देने हेतु आदेशित किया गया था। जिस पर आज जनपद पंचायत राजपुर के सभागार में कुसमी अनुभाग के थाना राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, सामरी, करौंधा, चौकी बरियों के समस्त विवेचकों, वरिष्ठ आरक्षकों को नवीन आपराधिक कानून, विवेचना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। विवेचना संबंधी जानकारी पुलिस अनुभागिय अधिकारी कुसमी इमानुएल लकड़ा और सहायक लोक अभियोजन अधिकारी केशव रजक के द्वारा दी गई। तीनो नवीन आपराधिक (1) भारतीय नागरिक सहिंता (2)भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता(3) भारतीय साक्षय अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी एवं विवेचना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में अनुभाग स्तर के कुल 40 विवेचक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह, अनुभाग कुसमी के सभी थाना व चौकी प्रभारी एवं विवेचना अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!