बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी ने दीपावली त्यौहार में गांव पहुंच महिलाएं, पुरुष व बच्चों को मिठाई बाट खुशी जाहिर किया।

धनतेरस व दीपावली त्यौहार में एसडीओपी रितेश चौधरी ने शनिवार को कुसमी अनुभाग के गांव देवरी, प्रेम नगर, हंसपुर, नीलकंठपुर ,कंजिया ,करकली ,भुलसीकला, कुसमी, कटीमा, लवकसपुर, कंचनटोली, कृष्ण नगर, आदि गांव में सघन दौरा कर ” सब की दिवाली ही अपनी दिवाली है ” के थीम पर आम नागरिकों के बीच संबंधों को और मधुर एवं घनिष्ट बनाने के लिए इस दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष्य पर पुलिस अनुभाग कुसमी के उक्त गांव का दौरा करते हुए शहीद पुलिस परिवार, गांव के छोटे-छोटे बच्चे, महिलाओं एवं बुजुर्गों से मेल मुलाकात कर ‘ महिलाओं को साड़ी, बुजुर्गों को गमछा, बच्चों एवं युवाओं को मिठाइयां एवं छाता” वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी, उनका सुख-दुख पूछ कर अच्छे पुलिसिंग के लिए सहयोग मांगा, लोगों से अपील की कि शांतिपूर्वक सद्भाव पूर्वक दीपावली मनाएं, शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, दिवाली के अवसर पर जुआ एवं शराब जैसी कुरीतियों से दूर रहकर,आस-पड़ोस परिवार वालों के साथ मिलकर स्नेह पूर्वक दीपावली मनाएं, दिवाली के उपलक्ष्य पर एसडीओपी रितेश चौधरी के द्वारा की गई इस पहल से आम जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और बढ़ेगा जो परस्पर सामंजस्य ,सहयोग और समन्वय का वातावरण निर्मित करने में कारगर सिद्ध होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!