बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी ने कोरंधा थाना में मौजूद अधिकारी- कर्मचारियों की मूल्यांकन कर उनके द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की।
मीटिंग में थाना प्रभारी कोरंधा दुवेन्द्र सिंह टेकाम, उप निरीक्षक विवेक भगत, सहायक उप निरीक्षक कैलाश सिंह, प्रधान आरक्षक अजीत लाल टोप्पो, राजेन्द्र नामदेव, अमोल कश्यप, पुन्नु राम मरावी सहित थाने में पदस्थ आरक्षकगण मौजूद थे। अधिकारियों- कर्मचारियों को अनुशासित रहकर आने वाले त्योहार सीजन के मद्देनजर लगातार गस्त पेट्रोलिंग करते रहने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा विजुवल पुलिसिंग के तहत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को संध्या 04 बजे से लगातार 06 बजे तक अपने-अपने बीट में पैदल पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देश दिया। कोरंधा थाना जिले का सरहदी थाना है जिसकी सीमाएं झारखंड से लगती है। इस प्रकार महुआडांड, लातेहार, गुमला से व्यापारियों, मुसाफिरो एवं अन्य ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। थाना प्रभारी कोरंधा को बार्डर नाका लगाकर आने-जाने वाले लोगो की गहन पूछताछ और चेकिंग करने का निर्देश दिया।एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी द्वारा थाना कोरंधा में 04 गुम इंसान, 02 मर्ग, 04 अपराध, 01 खारिजी, 12 जप्ती माल पेंडिंग पाया गया। अनावश्यक प्रकरण को लंबित रखने पर संबंधित विवेचकों से स्पष्टीकरण लेकर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है। एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी द्वारा आगामी दिनों में कुसमी अनुभाग के अन्य थाना व चौकियों की सतत समीक्षा एवं अधिकारी – कर्मचारियों का मूल्यांकन कार्य किया जाता रहेगा।