कुसमी/अंबिकेश गुप्ता: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पोलिंग बूथो का सुरक्षा आडिट करने निर्देश दिया गया था

इस निर्देश के परी पालन में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी अनुभाग के सभी पोलिंग बूथों का भौतिक निरीक्षण करने संबंधी बैठक का आयोजन जनपद पंचायत कुसमी कार्यालय के सभाहाल में किया गया. इस बैठक में कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी, एसडीएम चेतन साहू, प्रभारी सीईओ कुसमी अभिषेक पाण्डेय, तहसीलदार मनोज पैकरा, सभी बीएलओ, कुसमी अनुभाग के समस्त गांव के पंचायत सचिव शामिल हुए। जिन्हे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांव के मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में रैम्प, पानी, बिजली, फर्नीचर, शौचालय इत्यादि का जायजा लेकर रिपोर्ट देने निर्देशित किया गया है। मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग की व्यवस्था कैसी है, एवं क्या मतदान केन्द्र जीर्ण-शीर्ण है, क्या मतदान केन्द्रो में बाउंड्रीवाल है, या नहीं के सम्बन्ध में संबंधित थाना के बीट प्रभारियों के साथ मुआयना करने हेतु निर्देश दिया गया।

ग्राम सचिवों से पूर्व में चुनाव संबंधी अपराधों, चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी मांगी गई. आगामी विधानसभा चुनाव सुचारु ढंग से संपादित हो सके तत्संबंध में एसडीओपी कुसमी के द्वारा वृहद दिशा-निर्देश दिये गये। ग्राम सचिवों को हिदायत दिया गया कि संबंधित गांव के कोटवार को नियमित रूप से थाना हाजरी करने हेतु निर्देशित करें, ताकि ग्राम के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त किया जा सके। एसडीएम कुसमी चेतन साहू ने निर्वाचन नामावली में गंभीरता से कार्य करते हुये तत्परता से नये मतदाताओं को जोड़ने एवं फौत हो चुके मतदाताओं का नाम काटने हेतु दिशा-निर्देश दिया। आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारियों का जायजा लेते हुवे एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने सभी सचिवों को थाना के कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!