अंबिकापुर:  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत जिले में मतदान का दूसरा चरण जनपद पंचायत सीतापुर एवं मैनपाट में 20 फरवरी को होना है। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं,  सुबह 7 बजे जनपद मुख्यालय से मतदान दलों को समाग्री वितरण कर पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर ने जनपद पंचायत मैनपाट के मतदान सामग्री वितरण स्थल एवं विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, मतदान केंद्र में पर्याप्त टेबल कुर्सी सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर समय पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची और स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया।

गौरतलब है कि जनपद पंचायत मैनपाट क्षेत्र में दूसरे चरण में जिला पंचायत के लिए दो, जनपद के लिए 17, सरपंच के लिए 44 एवं 643 पंच के लिए पद हैं। मतदाताओं की संख्या 54396 है। जिसमें 27252 महिला, 27144 पुरुष मतदाता हैं।इसी तरह जनपद पंचायत सीतापुर में जिला पंचायत के लिए दो, जनपद के लिए 15, सरपंच के लिए 42 पद हैं एवं पंच पद 676 हैं। जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कुल 67322 है। जिसमें 34503 महिला, 32818 पुरुष, एवं 01 अन्य मतदाता हैं।पंचायत निर्वाचन अंतर्गत दूसरे चरण के मतदान हेतु  प्रातः 07 बजे से मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कर पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!