
अंबिकापुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में आज जिले के जनपद पंचायत सीतापुर एवं मैनपाट के मतदान केंद्रों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से मतदान चल रहा है। आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाता उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज जनपद पंचायत सीतापुर एवं मैनपाट में द्वितीय चरण अंतर्गत सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। जिसमें मतदाता स्वस्फूर्त पहुंचकर मतदान कर रहे है।