अम्बिकापुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में शनिवार को विश्राम गृह के मीटिंग हॉल में मतगणना के लिए माइक्रो ओब्जर्वर, गणना सहायक और गणना सुपरवाइजर का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक रूपवंत सिंह, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक पी कोटेश्वर राव एवं विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस बीसी सतीशा की मौजूदगी में रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुनील नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अम्बिकापुर पूजा बंसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद थे।
इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जियाउर रहमान ने तीनों विधानसभा हेतु रिजर्व सहित कुल 66 माइक्रो ओब्जर्वर, 72 गणना सहायक और 60 गणना सुपरवाइजर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया। रैण्डमाईज़ेशन पश्चाच सभी को विधानसभा आबंटित किया गया है। मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं, मतगणना दिवस पर तृतीय रैण्डमाईज़ेशन किया जाना है जिसके बाद मतगणना हॉल में टेबल आबंटन किया जाएगा।