बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान प्रक्रिया का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 के कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मांनद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस 08 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज के मतदान दलों तथा 09 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी के मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान दलों को मतदान दिवस, मतदान से पूर्व तथा मतदान के पश्चात एवं इव्हीएम से संबंधित विभिन्न जानकारी व सावधानियों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 के कुल 3271 प्रशिक्षार्णी शामिल हुए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन व मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 के कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मास्टर्स ट्रेनर्स ने मतदान प्रक्रिया के एक दिन पूर्व की तैयारी, मॉक-पोल, मॉक-पोल के बाद सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को परिपूरित करना, मतपत्र लेखा इत्यादि के बारे में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मतदान दलों को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा आपातकालीन परिस्थिति में स्वास्थ्य संबंधित चिकित्सकीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर को सुविधा केंद्र बनाया गया था, जहां पर 3271 मतदान अधिकारी एवं कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया।प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रशिक्षण प्रभारी रूचि शर्मा सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!