कौशल विकास प्रशिक्षण एवं बंदियों के पूनर्वास हेतु स्थल का निरीक्षण

बलरामपर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेशमा बैरागी एवं संयुक्त कलेक्टर हेमलाल गायकवाड़ के द्वारा जिला जेल रामानुजगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल में बंदियों की संख्या तथा क्षमता, बिल्डिंग की अवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, स्वास्थ्य विज्ञान की स्थिति, बंदियों को प्रदत्त सुविधा, भोजन की गुणवत्ता, खाना बनाने का प्रबंधक, मनोरंजन के साधन तथा पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, रसोई घर एवं जेल में लीगल एड क्लिनिक की व्यवस्था जैसी बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सचिव रेशमा बैरागी तथा संयुक्त कलेक्टर ने बंदियों के वार्ड एवं बैरक में जाकर बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उनके द्वारा जिला जेल में विचाराधीन बंदियों के कौशल विकास एवं उनके पुर्नवास हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जाने हेतु स्थान का भी निरीक्षण किया गया। बंदियों को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से जिला जेल में कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है, इससे बंदियों को रिहाई के बाद रोजगार पाने में मदद मिलेगी तथा वे अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर पायेंगे। इस दौरान जेल अधीक्षक श जी.एस. मरकाम, लीगल एड क्लिनिक अधिवक्ता अवधेश गुप्ता, रिमाण्ड अधिवक्ता गोपाल प्रसाद गुप्ता एवं प्रतिधारक अधिवक्ता अनुप अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!