केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा “बिहार में एक पुल गिर गया, मैं अपने सचिव से पूछ रहा था कि पुल कैसे गिर गया, उसने कहा कि हवा-धुंध आई और पुल गिर गया. मैंने कहा मुझे तो बात समझ नहीं आ रही, हवा-धुंध से पुल कैसे गिर सकता है। कुछ न कुछ ग़लती होगी.

29 अप्रैल को सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे सड़क पुल का एक हिस्सा आंधी के दौरान गिर गया था. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी. बिहार में सुल्तानगंज से अगुआनी घाट के बीच इस पुल का निर्माण कार्य साल 2014 में शुरू हुआ था. हालांकि, इसका निर्माण 2019 में ही पूरा हो जाना था लेकिन अभी भी यह काम पूरा नहीं हो पाया है.

गडकरी ने कहा कि हो सकता है कि पुल के निर्माण में खराब क्वालिटी का मैटेरियल इस्तेमाल किया गया हो. उन्होंने कहा कि अगर कोई 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पुल तेज हवा भी नहीं झेल पा रहा तो यह जांच का विषय है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!