रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद थे।अफसरों के अनुसार बैठक के प्रारंभ में मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन ने विभागीय सचिवों का परिचय कराया। इसके बाद बैठक के एजेंडें पर चर्चा शुरू हुई। कैबिनेट की बैठक के बाद नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय ऑडिटोरियम में सीएम ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान दोनों डिप्‍टी सीएम भी मौजूद थे।

सीएम साय ने कहा कि सबसे पहले आप लोगों के माध्यम से हम पूरे प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं, जिन्होने भाजपा पर बहुत बड़ा विश्वास किया। और जितनी हम लोगों ने कल्पना नहीं किए थे उससे बड़ी सफलता दिलाने का काम किया।कांग्रेस राज्य में जो 18 लाख गरीब आवास से वंचित हो गए हैं उन्हें हम आवास देंगे। हमारे प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता से वादा किया था। इसलिए कैबिनेट की पहली बैठक में हमने यही फैसला किया। सीएम साय ने बताया कि आज की कैबिनेट की बैठक में यही एक एजेंडा था।

प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी में भी योग्य लोग हैं और अब डब्ल इंजन की सरकार हो गई है। मिलकर काम करेंगे बजट की कोई कमी नहीं होगी।

साय ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को हम चरितार्थ करेंगे।

प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी में भी योग्य लोग हैं और अब डब्ल इंजन की सरकार हो गई है। मिलकर काम करेंगे बजट की कोई कमी नहीं होगी।

साय ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को हम चरितार्थ करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!