सुरजपुर: जिले तहसील अंतर्गत रामनगर हाई स्कूल मैदान के पास अतिक्रमण 4 वर्ष पहले पूर्व सूरजपुर तहसीलदार नंदजी पांडे द्वारा फलेश्वर, सुखनंदन, गोरेलाल इन तीन लोगों का अतिक्रमण हटाया गया था हटाकर उस जमीन पर पंचायत के प्रस्ताव पर मिनी स्टेडियम, अहाता निर्माण का काम हुआ कुछ बचे हुए जमीन को बेरोजगार युवाओं के लिए रोड किनारे व्यवसायिक परिसर बनाने हेतु आवंटित किया गया है।

लेकिन हटाए गए मे से दो ने फिर से अतिक्रमण कर एक ने घर बनाकर तो दूसरे ने ठेला लगाकर दुकान का संचालन कर रहा है अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बार-बार मना करने के बावजूद पंचायत का ना ही तहसील का बात मान रहे हैं अतिक्रमण कर डेरा जमाए हुए हैं इन्हें देख 2 दर्जन से अधिक गुस्साए ग्रामीण भी उसी जमीन पर हाई स्कूल के पास बॉस की खंभा गॉड कर झोपड़ी, बना रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इन लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक हम अतिक्रमण करते रहेंगे।

वहीं दूसरी जगह सडक पारा मे अतिक्रमण हो रहा है तहसील में कार्यरत चौकीदार दिलराखन आत्मज बुधराम के द्वारा खसरा नंबर 1252 मे किया है कोर्ट का स्थगन आदेश के बाद भी अतिक्रमण कर रहे हैं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा स्थगन आदेश पालन नहीं करने का तहसीलदार के नाम आवेदन भी दिया जा चुका है फिर भी आज तक कार्यवाही नहीं होने से एवं पंचायत में एक से दो वर्ष के बीच में रामनगर पंचायत मे अतिक्रमण करने वालो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लोग जहां खाली जगह देख रहे हैं वहां अतिक्रमण कर रहे हैं ।

जानकारी मिली है,एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
प्रतीक जायसवाल तहसीलदार सुरजपुर

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!