बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर के खुठनपारा में आबकारी विभाग ने अलग-अलग तीन घर से 5 लीटर महुआ शराब जब्त कर एक महिला के ऊपर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न केस दर्ज किया।
जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि राजपुर नगर पंचायत के खुठनपारा निवासी सुनीता गुप्ता के यहां शराब बनाने और बिक्री करने की सूचना मिली थी मौके पर आबकारी विभाग की टीम पहुंचकर 1 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया आबकारी विभाग को देख करीब 12 लीटर महुआ शराब को महिला गिरा दी, मौके से शराब बनाने का बर्तन ज़ब्त कर 34 आबकारी एक्ट एवं शासकीय कार्य मे बाधा डालने की धारा 40 ऐ के तहत केस दर्ज किया। दूसरा टिंगू राम बरगाह के घर से 1 लीटर महुआ शराब जब्त व तीसरा करीमन बाई के घर से 3 लीटर महुआ शराब ज़ब्त कर 34 आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।